Bandar Billi Ka Video – दूध पी रही बिल्ली को बंदर ने सहलाया  

By
On:
Follow Us

पहले नहीं देखा होगा इतना प्यारा नजारा 

Bandar Billi Ka Videoप्यार की भाषा सभी समझते हैं फिर चाहे वो कोई इंसान हो या जानवर हर कोई एक दूसरे के साथ प्यार से रहता है फिर वो बात अलग है की कभी इनमे आपसी झड़प हो जाए। जैसे की अगर बात करें बन्दर की तो ये जानवर उछल कूद और खुराफाती अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब ऐसा ही एक बन्दर से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख कर सभी हैरान हो रहे हैं। 

बंदर और बिल्ली का अलग अंदाज | Bandar Billi Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक अलग अंदाज में बिल्ली और बंदर नजर आ रहे हैं वीडियो के शुरुआत में बिल्ली को एक कंटेनर से दूध पीते हुए दिखाया गया है. बिल्ली के ठीक पीछे एक बंदर बैठा है और उसे देख रहा है. अंत में, बंदर बिल्ली को हल्के से सहलाने की भी कोशिश करता है जैसे कि उसे डराने की कोशिश नहीं कर रहा हो। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Bandar Billi Ka Video 

इस वीडियो को X पर @buitengebieden हैंडल से शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शेयर को कई लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं। 

Source-Internet  

Leave a Comment