MG Astor – Creta को टक्कर देने आई MG Astor Black storm Limited Edition   

By
On:
Follow Us

ऑटोमोबाइल सेक्टर में ये काला तूफ़ान मचाएगा तहलका 

MG Astorमोरिस गैरेज यानि की MG मोटर्स भारत में अपनी गाड़ियों से धाक ज़माने में सफल रही हैं। अब कंपनी ने अपनी एक कार का स्पेशल लिमिटेट एडिशन लॉन्च किया है जिसकी चर्चा पुरे मार्केट में हो रही है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं एस्टोर के नए एडिशन की  इसे ‘एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन'(MG Astor Black storm Limited Edition) नाम दिया गया है | यह मिड-स्पेक स्मार्ट ट्रिम पर बेस्ड है, जिसकी कीमत मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 14.48 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 15.77 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स शोरूम) से शुरू हैं। 

मिलेगा स्पेशल फील | MG Astor 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एस्टर के लेटेस्ट लीमिटेड एडिशन- ब्लैकस्टॉर्म के साथ ज्यादा स्पेशल महसूस करें.” स्पेशल एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, जिसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ब्लैक्ड-आउट फ्रंट और रियर बंपर, ग्लॉस ब्लैक रूफ रेल्स, ग्लॉस ब्लैक डोर गार्निश, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील और ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैज शामिल हैं। 

शानदार इंटीरियर | MG Astor 

केबिन के अंदर ब्लैक और रेड थीम जारी है. एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में लाल सिलाई के साथ टक्सीडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड और दरवाजों पर लाल सिलाई, जेबीएल स्पीकर और एसी वेंट के पास संगरिया रेड सराउंडिंग हैं. केबिन में 7 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पर्सनलाइज्ड एआई असिस्टेंट, 80+ फीचर्स के साथ आईस्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज़ कंट्रोल, ट्वीटर के साथ 6-स्पीकर, ब्लूटूथ के साथ डिजिटल कार-की, रियर पार्सल शेल्फ और टायर प्रेशर मॉनिटरिंश सिस्टम जैसे फीचर्स जारी हैं | 

Source-Internet  

Leave a Comment