Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bandar Aur Jaguar Ka Video – बंदरों के झुण्ड ने जगुआर को बुरी तरह खदेड़ा, हैरान कर देगा वीडियो  

By
Last updated:

Bandar Aur Jaguar Ka Videoजंगल से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमे से कुछ काफी हैरान कारने वाले होते हैं जिनमे जंगली जानवर  का शिकार करते हुए  नजर आते हैं।  ऐसा ही एक  वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की एक अकेले जगुआर को  कई सारे बंदरों का झुंड घेर लेता है और उसे खदेड़ देता है।  वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की एक जगुआर पानी पीने के लिए नदी या तालाब की ओर जाता दिख  रहा है तभी वहां मौजूद बंदरों का झुंड उसे घेर लेता है और वहां से खदेड़ देता है। 

बंदरों ने जगुआर को खदेड़ा(Bandar Aur Jaguar Ka Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि नदी किनारे वानरी सेना मौजूद रहती है. लेकिन तभी शिकार या पानी पीने की मंशा से जगुआर वहां पहुंचता है. लेकिन उसे अहसास हो गया था कि बंदर उसके पीछे पड़ने वाले हैं. मौका देखते ही वो बंदरों की पहुंच से दूर भागने लगता है. लेकिन वानरी सेना भी कहां मानने वाली थी वो जगुआर को खदेड़ने पीछे भागने लगती है.

ये भी पढ़ें – उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, अगस्त 2023 तक होगी 1 लाख पदों पर भर्ती, सीएम शिवराज के की घोषणा

वायरल हुआ विडीओ(Bandar Aur Jaguar Ka Video

अभी तक आपने जगुआर से दूसरे जीवों को डरते हुए देखा होगा लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि जगुआर किसी से डर जाए. लेकिन इस वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें – देखें वीडियो – मुक्ति पाना आसान है लेकिन मोक्ष पाना है कठिन – पं. प्रदीप मिश्रा

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Bandar Aur Jaguar Ka Video – बंदरों के झुण्ड ने जगुआर को बुरी तरह खदेड़ा, हैरान कर देगा वीडियो  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News