Bakriyon Ka Video – जैसे ही आया मालिक तो बेहोश होने का नाटक करने लगी बकरियां  

By
On:
Follow Us

Bakriyon Ka Video – जानवर भी कई बार इस तरह के अंदाज में कुछ ऐसा कर देते है जिसे  देख कर आप अपनी हंसी को कण्ट्रोल नहीं कर पाएंगे। हम अगर पूछे की आपने कभी जानवरों को एक्टिंग करते देखा है क्या तो आपक जवाब होगा नहीं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक पोल्ट्री फार्म में कुछ बकरियां मौजूद है तभी वहां बकरियों का मालिक ट्रक से आ जाता है और मालिक को देखते ही बकरियां भागती हैं और बेहोश होने का नाटक करने लगती है जिसे देख कर सब हैरान है। 

Bakriyon Ka Video – जैसे ही आया मालिक तो बेहोश होने का नाटक करने लगी बकरियां  

वीडियो की शुरूआत में आप देखेंगे कि सड़क किनारे हरियाली दिखाई दे रही है, जिसे कुछ बकरियां मजे से चरते हुए दिखाई दे रही हैं. इसी दौरान वहां एक पार्सल ट्रक आता है, जिसे पास आते देख बकरियां अपनी जगह पर गिर जाती हैं. वीडियो देखने में तो ऐसा ही लग रहा है, जैसे ट्रक में बैठे मालिक को देखकर बकरियां बेहोश होने का ड्रामा कर रही हों. यह वीडियो वाकई काफी फनी है.

Bakriyon Ka Video – जैसे ही आया मालिक तो बेहोश होने का नाटक करने लगी बकरियां  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो ‘वायरल हॉग’ ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का भी हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 58.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि वीडियो पर लाइक, कमेंट्स का सिलसिला अब भी जारी है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Source – Internet  

Leave a Comment