लोगों ने कहा ये तो रिकॉर्ड ही टूट गया
Bakri Ka Viral Video – बकरी एक ऐसी जानवर है जो की अक्सर आपको घांस चरते हुए नजर आ जाएगी या फिर पत्तियां खाते हुए नजर आ जाएगी। लेकिन ऐसा कभी किसी ने नहीं देखा होगा की कोई बकरी पेड़ पर चढ़ गई हो। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी को हैरत में डाल दिया है की कैसे कई सारी बकरियां एक साथ पेड़ पर चढ़ी हुईं हैं।
पेड़ पर चढ़ गईं बकरियां | Bakri Ka Viral Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे कई सारी बकरियां पेड़ पर चढ़ी हुईं हैं। वायरल वीडियो में पेड़ के अलग-अलग तनों(टहनियों) पर चढ़ गई हैं और वहीं पैर जमाए खड़ी हैं। पहली बार देखने में ये नजारा ऐसा लग रहा है मानो ये कोई तस्वीर हो लेकिन जब इसे ध्यानपूर्वक देखा गया तो पाया गया गया की ये चित्र नहीं बल्कि सचमुच में पेड़ पर चढ़ी हुई हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bike Me Saanp – बाइक से आ रही थी फुसफुसाहट की आवाज देखा तो निकला Saanp
हैरत में पड़े लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सभी हैरत में हैं। हर किसी के मन में बस यही चल रहा है की ऐसा हुआ कैसे। इसको देख सभी सोच में पड़ गए कि कैसे ये बकरियां एक साथ पेड़ पर चढ़ गईं और कैसे यह इतनी देर तक तने पर खड़ी रहीं।
वायरल हुआ वीडियो | Bakri Ka Viral Video
बकरियों से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर surajkushwah5081 नांम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को उत्तरी अफ्रीका के एक देश मोरक्को का बताया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Jugaad Wala Tractor – जुगाड़ सेट करके ट्रैक्टर में लगाई बहुमंजिला सीट





