HometrendingBike Me Saanp - बाइक से आ रही थी फुसफुसाहट की आवाज...

Bike Me Saanp – बाइक से आ रही थी फुसफुसाहट की आवाज देखा तो निकला Saanp 

सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर 

Bike Me Saanpबैतूल – सांप एक ऐसा जीव है जिसका नाम सुन कर ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं ऐसे में सभी सोचते हैं की उनका सांप से सामना ना हो तो ही अच्छा लेकिन जीव जंगली है तो कैसे न कैसे आपको इससे सामना करना पड़ सकता है। सांप की बनावट ही कुछ इस तरह की होती है की वो कहीं भी आसानी से छिप जाता है। यही कारण है की अक्सर सोशल मीडिया पर कई तरह के साँपों से जुड़े वीडियो हमें देखने मिल जाया करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मध्यप्रदेश के बैतूल में जहाँ एक बाइक से आ रही फुसफुसाहट की आवाज ने सभी को हैरत में डाल दिया और फिर जानकारी लगी की बाइक में सांप है तो बिना देरी किया रेस्क्यू करने वाले को बुला लिया गया। 

बाइक में छिपा था सांप | Bike Me Saanp  

बताया जा रहा है की बैतूल में इटारसी रोड पर एक बाइक के आसपास काफी भीड़ जमा थी जिसका कारण जानने पर पता चला की बाइक में नागराज छिपे हुए हैं। इसकी जानकारी बाइक वाले को किसी और द्वारा दी गई थी की आपकी बाइक में सांप है। क्यूंकि उन्होंने उसे घुसते हुए देख लिया था। जब वहां मौजूद लोगों ने हर तरह के संभव प्रयास कर लिए और फिर भी सांप बाहर नहीं निकला तो सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी गई। 

सांप का किया गया रेस्क्यू | Bike Me Saanp  

बाइक में सांप होने की सूचना मिलने पर विशाल विश्वकर्मा तुरंत वहां पहुंचे और कुछ ही पलों में उन्होंने सांप को ढूंढ लिया और उसे पकड़ के रेस्क्यू किया और डिब्बे में बंद करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular