Bajaj Pulsar NS125 – तगड़े अपडेट के साथ लॉन्च हुई Bajaj की नई Pulsar NS125, देखे पूरी डिटेल्स,

By
On:
Follow Us

Bajaj Pulsar NS125 – तगड़े अपडेट के साथ लॉन्च हुई Bajaj की नई Pulsar NS125, देखे पूरी डिटेल्स,

Bajaj Pulsar NS125 Bike – तगड़े अपडेट के साथ लॉन्च हुई Bajaj की नई Pulsar NS125, देखे पूरी डिटेल्स, बजाज अपने बाइक्स को लागतार अपडेट कर रही है। कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही 2024 Pulsar NS160 और NS200 को पेश किया था। वहीं अब कंपनी ने अपडेटेड बजाज पल्सर एनएस125 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक को काफी अग्रेसिव लुक दिया है। जो देखने मे काफी आकर्षक लगती है।

ये भी पढ़े – Math Puzzle Optical Illusions – इस गणित को हल करने में 99% लोग हुए फ़ैल, जबाब देने वाला होगा गणित का राजा,

Bajaj Pulsar NS125 में मिलेगा दमदार इंजन

कंपनी की बाइक बजाज पल्सर एनएस125 में सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 11.8 bhp अधिकतम पावर के साथ ही 11 Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इस बाइक के इंजन को बेहतर स्पीड मैनेजमेंट के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इस बाइक के आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक लगाया है।

Bajaj Pulsar NS125 के फीचर्स

इस बाइक में आपको आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी ने इसमें सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक लगाया है। यह बाइक इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है। इस बाइक में कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया है। जिसका उपयोग करके आप SMS और कॉल नोटिफिकेशन, फोन बैटरी का लेवल जैसी जानकारी ले सकते हैं। इसमें USB पोर्ट भी कंपनी ने दिया है। जिसका उपयोग करके आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। इसका एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम सेफ्टी को काफी बढ़ा देता है।

ये भी पढ़े – Optical Illusions – इस तस्वीर में छुपे है दो चेहरे, 7 सेकंड ढूंढ लिया तो आप हो असली बादशाह,

Bajaj Pulsar NS125 कीमत की कीमत

नई बजाज पल्सर एनएस125 बाइक को कंपनी ने 1,04,922 रुपये की एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उतारा है। इसके कीमत की तुलना अगर हम पुरानी एनएस125 से करें तो नई एनएस125 की कीमत पुरानी एनएस125 से 5,000 रुपये ज्यादा है। बाजार में इस बाइक का मुकाबला TVS Raider 125 और Hero Xtreme 125R जैसी बाइक्स के साथ होता है।