Bajaj CT 125X अपने जबरदस्त माइलेज और लुक के दम पर दे रही है TVS Raider, Honda Shine और Hero Glamour को टक्कर बजाज ने भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकल Bajaj CT 125X लॉन्च कर दी है, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माइलेज के दम पर टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी पॉपुलर बाइक को कड़ी टक्कर देगी। आप भी बजाज सीटी 125 एक्स की की कीमत और खासियत देखें।
यह भी पढ़े - Mahindra Scorpio के इस नए लुक ने Innova और Fortuner के मार्केट पर लगाया ताला, जानिए क्या है ऐसा खास,
Bajaj CT 125X Price Features बजाज की नई 125CC बाइक
Bajaj CT 125X अपने जबरदस्त माइलेज और लुक के दम पर दे रही है TVS Raider, Honda Shine और Hero Glamour को टक्कर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी नई मोटरसाइकल बजाज सीटी 125एक्स लॉन्च कर दी है, जो कि 125 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। बजाज सीटी 125एक्स शानदार लुक के साथ ही अच्छे फीचर्स से लैस कम्यूटर मोटरसाइकल है, जो कि बजाज सीटी सीरीज में सबसे पावरफुल भी है। बजाज सीटी 125एक्स को 2 शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 71,345 रुपये है।
बजाज की नई 125सीसी बाइक Bajaj’s new 125cc bike
Bajaj CT125X के इंजन और पावर की बात करें तो इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है और यह 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में यह बाइक अपने सेगमेंट की बाकी बाइक से बेहतर हो सकती है। बजाज सीटी 125एक्स अपने सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी पॉपुलर मोटरसाइल के साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग होंडा एक्टिवा के साथ ही बाकी स्कूटर के ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी।
TVS Raider और Honda Shine को अपने दमदार माइलेज और जबरदस्त लुक के दम पर टक्कर देने आ गई है Bajaj CT 125X, जानिए कीमत
यह भी पढ़े - लांच ने पहले ही Activa Electric Scooter ने किया इस गाड़ी का सफाया, जानिए ऐसा क्या है खास,
देखें लुक और फीचर्स See look and features
बजाज सीटी 125एक्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड लगे हैं। बजाज की इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेंगे। इसका व्हीलबेस 1285mm का होगा। बजाज ऑटो अपनी नई बाइक बजाज सीटी 125 एक्स के जरिये हीरो मोटोकॉर्प और होंडा का 125 सीसी बाइक सेगमेंट में टक्कर देने की कोशिश में है और इसका असर आने वाले फेस्टिवल सीजन में देखने को मिल सकता है।