Bagh Ka Video – जंगली जानवर को कितना ही ट्रैन किया जाए लेकिन जब उनको गुस्सा आता है तो वो अपने आपे से बाहर हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ एक खूंखार बाघ अपने ही ट्रेनर पर हमला बोल देता है।
बिल्लियां देख बौखलाया बाघ(Bagh Ka Video)
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना इटली के एक फैमिली सर्कस शो की है. गुरूवार को एक ट्रेनर अपने दो बाघों के साथ वहां पहुंच गया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने दोनों बाघों को करतब दिखाने के लिए निर्देश देने लगा. यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन इसी बीच वह कुछ बिल्लियों को बाड़े में ले आया.
बाघ ने पकड़ा ट्रेनर का पैर(Bagh Ka Video)
इसके बाद उसने एक बाघ के बिलकुल बगल में ही एक बिल्ली को छोड़ दिया. इसके बाद फिर तो उस बाघ को इतना गुस्सा आ गया कि वह बिलकुल उसकी जान निकालने पर तुल गया. बाघ ने पहले तो ट्रेनर का चक्कर लगाया और फिर पैर पकड़ कर वहीं घसीट लिया. उसके सिर पर कई वार किए. इसके बाद उसके पेट पर जाकर बैठ गया और कूदने लगा. करीब दो मिनट तक बाघ कैट ट्रेनर को पीटता रहा.