Bagh Aur Hiran Ka Video – जंगल और जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिन्हे देख कर हम रोमांचित होते हैं। जानवरों के भी तरह तरह के वीडियो सामने आते हैं जैसे कभी जंगल में चहलकदमी करते तो कभी मौज मस्ती करते। लेकिन जब कभी किसी जानवर के शिकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है तो वो रोंगटे खड़े कर देता है।
दरअसल जंगल में सबसे खूंखार जानवरों में से एक होता है बाघ जो की शेर की एक प्रजाति है। ये जब भी किसी जानवर के शिकार का मन बनाता है तो उसका काम तमाम करके ही दम लेता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बाघ ने हिरण को अपना शिकार बना लिया।
बाघ ने किया हिरण का शिकार | Bagh Aur Hiran Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 1.11 मिनट का है जिसमे आप देखेंगे की हिरण का एक झुण्ड पानी पीकर जंगल की ओर वापस अपने कदम बढ़ा रहा है। लेकिन उन्हें आगे होने वाले खतरे की भनक तक नहीं है। लेकिन वीडियो में नजर आ रही बड़ी सी झाड़ियों के बीच शिकारी छिपा बैठा है।
इस बात से सभी हिरण निश्चिंत है लेकिन मौका पाते ही हिरण झाड़ियों से बाहर आता है और हिरणों पर हमला कर देता है। बाघ को देखते ही सभी हिरण खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। शिकारी इसी का फायदा उठाकर एक को दबोच लेता है।
IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Bagh Aur Hiran Ka Video
जंगल के इस शानदार क्लिप को ट्विटर पर आईएफएस (IFS) अधिकारी धर्मवीर (@dharamveerifs) ने 12 मई को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – झाड़ियां और घास के मैदान शिकारियों के बहुत अच्छे साथी होते हैं! वॉट्सऐप से प्राप्त। इस वीडियो को खबर लिखे जाने वीडियो को 15 हजार से अधिक व्यूज और लगभग दो सौ लाइक्स मिल चुके हैं।