चिचोली – चिचोली तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल के गोधना ग्राम के निकट गुरुवार सुबह 8:30 गन्ने के खेत में खाद डाल रहे तीन किसानो मे से एक पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया।
इस हमले में किसान बुरी तरह से घायल हुआ है फिलहाल किसान मन्नूलाल कवड़े उम्र 38 वर्ष को चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक किसान अपने दो साथी नवल उईके ,जगदीश कवडे के साथ सुबह के दौरान गन्ने खेत में खाद डालने गया था इसी दौरान खेत में अचानक जंगली सूअर ने आकर किसान पर हमला बोल दिया इस कारण किसान बुरी तरह धायल हो गया । किसान ने जैसे तैसे जंगली सूअर से बच कर जान बचाई है ।
Recent Comments