PM Modi ASEAN Summit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मलेशिया यात्रा अचानक रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण प्रधानमंत्री अब ASEAN शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होने वाले थे। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही थीं, लेकिन अब यह बैठक नहीं हो पाएगी।
टैरिफ विवाद पर होनी थी बड़ी बातचीत
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ (शुल्क) विवाद पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव लगातार बना हुआ है। उम्मीद की जा रही थी कि PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की इस बैठक में व्यापार से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। माना जा रहा था कि इम्पोर्ट टैक्स और निर्यात शुल्क पर कुछ राहत भरे फैसले लिए जा सकते हैं, लेकिन अब यह बातचीत टल गई है।
चुनावी व्यस्तता बनी बड़ी वजह
सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनाव अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यस्तता इस यात्रा के रद्द होने की मुख्य वजह बनी। मोदी 24 अक्टूबर को बिहार में कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। इसलिए उन्होंने मलेशिया जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री की जगह भारत का प्रतिनिधिमंडल अब वर्चुअली सम्मेलन में हिस्सा लेगा।
अमेरिका भी था तैयार बड़े फैसले के लिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस सम्मेलन में भारत के साथ टैरिफ विवाद को सुलझाने के लिए तैयार थे। दोनों देशों के बीच कई दौर की चर्चाओं के बावजूद अब तक कोई ठोस समझौता नहीं हो पाया है। अमेरिका चाहता है कि भारत कुछ उत्पादों पर शुल्क में कटौती करे, जबकि भारत का कहना है कि उसका बाजार पहले से ही काफी खुला है।
अब कब होगी मोदी-ट्रंप की मुलाकात?
प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की आखिरी मुलाकात G20 सम्मेलन में हुई थी। अब सवाल यह है कि दोनों नेताओं की अगली मुलाकात कब होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुलाकात चुनावों के बाद या G7 शिखर सम्मेलन में संभव हो सकती है। तब तक भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड और टैरिफ विवाद यूं ही जारी रहने की संभावना है।





