Girgit Ka Video – गिरगिट रंग बदलता है ये चीज़ सभी को पता है जब जहा गिरगिट जा कर बैठता है वो उसी रंग का हो जाता है। जब हमने ये सब बचपन में सुना था तो हमें ये जानने की बड़ी उत्सुकता होती थी की आखिर ये सब होता कैसे है।
कई बार तो गिरगिट को रंग बदलते हुए कोई देख नहीं पाता है लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है और सुर्खियां भी बटोर रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक गिरगिट चंद सेकंड में कई बार रंग बदलता हुआ नजर आ रहा है। कभी हरा कभी पीला तो कभी लाल।
Also Read – MLA Ka Video – भाजपा विधायक और कांग्रेसियों में विवाद,ड्राइवर पर कालर पकड़ने का आरोप,थाने में हुई शिकायत
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Girgit Ka Video
ये वीडियो काफी पुराना है जिसे @TheFigen_नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- यह नेताओं की तरह रंग बदल रहा है। काफी कम समय में ही ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया।
Also Read – Betul Crime News – पत्नी ने प्रेमी नोकर से करवाई पति की हत्या,पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार
पल पल में गिरगिट ने बदले रंग | Girgit Ka Video
यह वीडियो महज 45 सेकंड का है. इसमें एक शख्स ने 5 विभिन्न रंगों की एक स्ट्रॉ को टेप से चिपकाकर एक लंबी छड़ी बना दी। इसी पर गिरगिट चढ़ने लगता है. जैसे ही वह एक से दूसरी स्ट्रॉ पर जाता है, वह अपना रंग बदल लेता है. उसकी रंग बदलने की रफ्तार देखकर लोग दंग रह गए।
उनको विश्वास ही नहीं हो रहा है कि महज 45 सेकंड में इतनी तेजी से रंग कोई कैसे बदल सकता है. एक शख्स ने तो यहां तक पूछ लिया कि गिरगिट का असली रंग क्या है।