HometrendingAnand Mahindra - टी शर्ट पर लिखे 55 नंबर की वजह जानने...

Anand Mahindra – टी शर्ट पर लिखे 55 नंबर की वजह जानने लगी होड़  

उद्योगपति ने शेयर की अपने नाम वाली टीशर्ट 

Anand Mahindraदेश की जानी मानी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा(Industrialist Anand Mahindra) अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं और माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट X पर काफी एक्टिव भी रहते हैं। आनंद महिंद्रा के X पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स है और वे सभी उनकी पोस्ट को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अब एक बार फिर आनंद महिंद्रा की एक पोस्ट सुर्ख़ियों में है। दरअसल उन्होंने 5 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आगाज के साथ अपने नाम की टीम इंडिया वाली जर्सी (Team India Jersey) की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसकी वजह से यूजर्स के बीच चर्चा आरंभ हो गई है। चर्चा का मुख्य विषय है कि आनंद महिंद्रा ने अपनी जर्सी के लिए 55 नंबर क्यों चुना?

55 नंबर को लेकर उत्सुकता | Anand Mahindra 

जब एक उपयोगकर्ता ने आनंद महिंद्रा से इस सवाल का प्रश्न पूछा, तो उन्होंने कहा कि वे भी यही जानना चाहते हैं कि कौन इस सवाल का सही उत्तर देता है। उसके बाद, बिना देरी के, लोगों ने 55 नंबर के आनंद महिंद्रा से संपर्क साधा। यदि आपके पास भी इस सवाल का जवाब है, तो कृपया कमेंट करके साझा करें।

उद्योगपति ने शेयर की पोस्ट | Anand Mahindra 

आनंद महिंद्रा ने 5 अक्टूबर को एक्स पर टीम इंडिया की जर्सी की दो तस्वीरें साझा की। टीशर्ट के पीछे लिखा था “आनंद” और उसके नीचे “55”। महिंद्रा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में बीसीसीआई को धन्यवाद देते हुए लिखा, “मैं तैयार हूं…”। उनके इस ट्वीट को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular