HometrendingHiran Ka Video - हिरण और शख्स के बीच का तालमेल जीत लेगा...

Hiran Ka Video – हिरण और शख्स के बीच का तालमेल जीत लेगा दिल 

ऑफर किए खाने को अदब से स्वीकारा 

Hiran Ka Videoजंगली जानवरों में भी एक तरह से समझदारी देखने मिलती है। वो उनके मूड पर निर्भर करता है की आखिर वो अपने मन में क्या सोच रहे हैं। क्यूंकि एक जानवर का आपको जंगल में अलग रूप देखने मिलता है तो वहीं उसी जानवर की जब इंसान से दोस्ती हो जाती है तो वो उसके रहन सहन के तरीके को भी अपनाने लगता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स के साथ एक हिरण बड़े ही अदब से पेस आ रहा है। 

एक दूसरे का अदब | Hiran Ka Video 

वीडियो में एक जापानी व्यक्ति हिरण के सामने एक पेटीज लेकर खड़ा होता है, लेकिन पेटीज खिलाने से पहले उसने हिरण को अदब से सलाम किया। यह काम हिरण के द्वारा भी नकल किया जाता है, जब हिरण भी उसकी तरह सलाम करता है। जब व्यक्ति बार-बार झुकता है, तो हिरण भी उतनी ही बार झुकता है। लेकिन जब उसे लगता है कि शायद अब यह व्यक्ति उसे पेटीज नहीं देगा, तो हिरण बिना उसके झुके ही खुद से ही झुक कर सलाम कर लेता है, जिस पर व्यक्ति उसे पेटीज खिला देता है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Hiran Ka Video 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर unilad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद वीडियो पर 42 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं, वहीं लोग कमेंट कर इस नजारे पर हैरानी जता रहे हैं। 

Source – Internet   
RELATED ARTICLES

Most Popular