8वीं कक्षा के बच्चे ने मेला पर लिखा ऐसा निबंध! जिसे पढ़ने वालो के उड़ गये होश, यहाँ देखे वायरल निबंध। आज के समय में सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को वायरल होने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता। ऐसे में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं जिसमें से एक निबंध वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं इस निबंध में ऐसा क्या?
ये भी पढ़े- Interesting Questions: मनुष्य के शरीर का ऐसा कोनसा अंग है जो बचपन से लेकर बुढ़ापे तक कभी नहीं बढ़ता?
सोशल मीडिया पूरी तरीके से वायरल वीडियो से भरा पड़ा जहां देखो वहां हमें वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें स्टंट, डांस, जुगाड़ और भी कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाता है। ऐसे में एक आठवीं कक्षा के बच्चे का लिखा हुआ निबंध वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर लोगों के होश उड़ गए। आईए देखते हैं इस निबंध में ऐसा क्या लिखा।
8वीं कक्षा के बच्चे ने मेला पर लिखा ऐसा निबंध!
जैसा कि आप इस पोस्ट में देख पा रहे है जिसमे एक 8 वी कक्षा के छात्र की कॉपी वायरल हो रही है जिसमे इस छात्र द्वारा मेला पर निबंध लिखा है जो पढ़ने में काफी ज्यादा फनी है जिसे पढ़ने वाले हैरान रह गए। जिसमे बच्चे ने मेले का पूरा लेखा जोखा ओस लेख में बता दिया। देखे इस पोस्ट में….
यहाँ देखे वायरल निबंध-
अंग्रेजी मीडियम बच्चों की हिंदी लाज़वाब होती है…🤭 "मेला पर निबंध "
— भूमिका राजपूत 🇮🇳 (@Rajputbhumi157) April 9, 2024
यह भी हमारा ही छात्र है कक्षा 8 ।।
उत्कर्ष यादव ❣️ pic.twitter.com/7CzUvZaBIW
इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर @Rajputbhumi157 नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि “अंग्रेजी मीडियम बच्चों की हिंदी लाज़वाब होती है…”मेला पर निबंध “यह भी हमारा ही छात्र है कक्षा 8”, यह वीडियो हाल ही में कुछ दिन पहले शेयर किया गया है।
2 thoughts on “8वीं कक्षा के बच्चे ने मेला पर लिखा ऐसा निबंध! जिसे पढ़ने वालो के उड़ गये होश, यहाँ देखे वायरल निबंध”
Comments are closed.