Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अमजद खान नहीं थे ‘गब्बर’ के लिए पहली पसंद, जानिए आखिर वो शख्स कौन था,

By
Last updated:

Bollywood News – अमजद खान नहीं थे ‘गब्बर’ के लिए पहली पसंद, जानिए आखिर वो शख्स कौन था. बॉलीवुड की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में ‘शोले’ का नाम टॉप पर आता है। इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का हर किरदार इस तरह से लिखा गया था कि वो यादगार बन गए। फिर चाहे वो जय-वीरू का किरदार रहा हो, या फिर बसंती, ठाकुर या सांबा का किरदार, हर एक किरदार को भर-भर के प्यार मिला। इसी फिल्म में एक किरदार था ‘गब्बर’ का, जिसने लोगों की रूह कपा दी थी। आज भी लोग बच्चों को डराने के लिए कहते हैं कि गब्बर आ जाएगा।

यह भी पढ़े – Viral Video – इस पक्षी की समझदारी ने जीता लोगो का दिल, देखिये क्या है वायरल वीडियो में?

अमजद खान नहीं थे ‘गब्बर’ के लिए पहली पसंद

‘गब्बर’ का आइकॉनित किरदार अमजद खान ने प्ले किया था, जिसके बाद वो घर-घर में इसी नाम से मशहूर हो गए थे। उनका फेमस डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा रहता है। इतना ही नहीं ‘गब्बर’ नाम सुनते ही अमजद खान का पूरा गेटअप याद आ जाता है। ऐसा लगता है मानो ये किरदार उन्हीं के लिए बनाया गया हो। हर किसी के जहन में बस यही आता है कि ये किरदार उनसे बेहतर शायद कोई कर ही नहीं सकता था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेकर्स के मन में अमजद खान से पहले किसी और का नाम ‘गब्बर’ के किरदार के लिए आया था?

यह भी पढ़े – Desi Jugad – बंदे ने बैग ना उठाने का लगाया ऐसा दिमाग की पीछे कार वाला भी रह गया दंग,

पहले चुना गया था ये नाम

जी हां, अमजद खान से पहले मेकर्स इस किरदार की कास्टिंग को लेकर थोड़ा कंफ्यूज थे। मेकर्स ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस किरदार के लिए किसे कास्ट किया जाए। शुरुआती वक्त में ‘गब्बर’ के किरदार के लिए मेकर्स के दिमाग में डैनी डेनजोंगपा का नाम आया था। डैनी डेनजोंगपा को ये रोल ऑफर भी किया गया था, लेकिन डैनी डेनजोंगपा ने इस रोल को ठुकरा दिया। बाद में ये रोल अमजद खान को ऑफर किया गया। वैसे ‘शोले’ की कहानी लिखने वाले जावेद अख्तर यही चाहते थे कि इस रोल में डैनी डेनजोंगपा ही नजर आएं।

यह भी पढ़े – AI Tool – छात्रों के लिए बेस्ट 5 धाकड़ AI टूल्स, जो पढ़ाई के साथ साथ जॉब में भी आयगे काम,

फिल्म में नजर आए थे ये एक्टर्स

बता दें, ‘शोले’ की कहानी को न सिर्फ लोगों ने पसंद किया, बल्कि हर एक किरदार पर जमकर प्यार लुटाया। फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र, जय-वीरू के किरदार में नजर आए थे। हेमा मालिनी फिल्म में बसंती तांगे वाली बनी थीं। इसके अलावा फिल्म में संजीव कुमार, सत्येन कप्पू, सचिन, असरानी, अमजद खान और जया बच्चन जैसे कलाकारों ने जान फूंक दी थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “अमजद खान नहीं थे ‘गब्बर’ के लिए पहली पसंद, जानिए आखिर वो शख्स कौन था,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News