Amla Assembly – आमला से कांग्रेस की टिकट घोषित, देखे कौन लड़ेगा चुनाव

By
On:
Follow Us

Amla Assemblyबैतूल आमला विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने सोमवार की शाम टिकट घोषित कर दी है । कांग्रेस ने मनोज मालवे को प्रत्याशी बनाया है । इस सीट से निशा बांगरे का नाम चल रहा था ,लेकिन सोमवार की शाम तक उनके इस्तीफ़े पर निर्णय नहीं हो पाया जिसके चलते कांग्रेस ने मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया है ।

अब आमला की स्थिति साफ हो गई है भाजपा ने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को प्रत्याशी बनाया है । 2018 में भी कांग्रेस से मनोज मालवे और भाजपा से डॉ योगेश पंडाग्रे के बीच मुकाबला हुआ था और मनोज मालवे चुनाव हार गए थे ।