Amla Assembly – बैतूल– आमला विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने सोमवार की शाम टिकट घोषित कर दी है । कांग्रेस ने मनोज मालवे को प्रत्याशी बनाया है । इस सीट से निशा बांगरे का नाम चल रहा था ,लेकिन सोमवार की शाम तक उनके इस्तीफ़े पर निर्णय नहीं हो पाया जिसके चलते कांग्रेस ने मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया है ।
- ये खबर भी पढ़िए :- Traffic Route – शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव, यहाँ देखें रूट

अब आमला की स्थिति साफ हो गई है भाजपा ने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को प्रत्याशी बनाया है । 2018 में भी कांग्रेस से मनोज मालवे और भाजपा से डॉ योगेश पंडाग्रे के बीच मुकाबला हुआ था और मनोज मालवे चुनाव हार गए थे ।
- ये खबर भी पढ़िए :- Photo With Key – बड़ी चाबी लेकर फोटो खींचने से कंपनी को होता है फायदा