HometrendingTraffic Route - शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव, यहाँ देखें रूट  

Traffic Route – शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव, यहाँ देखें रूट  

इन जगह से बदलना होगा रास्ता, पार्किंग के लिए स्थान तय 

Traffic Route – दशहरा के अवसर पर कल मंगलवार को शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। जिसे लेकर कोठी बाजार इलाके में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया। इसके साथ ही पार्किंग के लिए भी स्थान तय किए गए है। सदर इलाके में भी होने वाले दहन कार्यक्रम को लेकर निर्देश जारी किए गए है।

1) कालेज चौक आमला एवं हमलापुर कालापाठा की ओर से आने वाले वाहन कॉलेज चौक से कंट्रोल रूम चौक क्षेत्र होते हुए जिला अस्पताल नेहरू पार्क चौक चौपाटी एवं गेंदा चौक जाना चाहते है। वे कालेज चौक परिवर्तित मार्ग जेएच कालेज मार्ग से गंज क्षेत्र होते हुए जाएंगे।

2) ताहा फ्लेक्स गुप्ता मॉल की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम चौक होते हुए कोठी बाजार कॉलेज चौक शिवाजी चौक जाने वाले वाहन चालक परिवर्तित मार्ग ताहा फ्लेक्स से दाहिने पुलिस अधीक्षक निवास के पास वाली सडक़ होते हुए कॉलेज चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान पहुंच सकेंगे।

3) न्यू कलेक्ट्रेट ऐसे वाहन चालक जो लल्ली चौक होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक कंट्रोल रूम चौक की तरफ या शिवाजी चौक से नेहरू पार्क चौक होते हुए कारगिल चौक होते हुए शहर से बाहर जाना चाहते वे वाहन चालक न्यू कलेक्ट्रेट से जिला न्यायालय होते हुए बस स्टैंड मुल्ला पेट्रोल पंप जिला अस्पताल होते हुए जा सकेंगे।

4) नेहरू पार्क चौक ऐसे वाहन चालक जो नेहरू पार्क चौक से कंट्रोल रूम चौक शिवाजी चौक होते हुए कोठी बाजार एवं कालापाठा होते हुए हमलापुर की ओर जाना चाहते है, तो वे नेहरू पार्क चौक से जिला अस्पताल के सामने वाली रोड से होते हुए बस स्टैण्ड लल्ली चौक होते हुए जा सकेंगे।पुलिस ने सदर रावण दहन कार्यक्रम मे आने वाले नागरिकों से अपील की है कि ओवर ब्रिज पर खड़े होकर रावण दहन न देखें। बैल बाजार प्रांगण में ही रावण दहन कार्यक्रम देखें। इस कार्यक्रम के दौरान सदर ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है।

5) नेहरू पार्क चौक ऐसे वाहन चालक जो नेहरू पार्क चौक से कंट्रोल रूम चौक शिवाजी चौक होते हुए, कोठी बाजार और कालापाठा होते हुए, हमलापुर की ओर जाना चाहते है। वे नेहरू पार्क चौक से जिला अस्पताल के सामने वाली रोड से होते हुए, बस स्टैण्ड लल्ली चौक होते हुए जा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular