HomeAutomobilePhoto With Key - बड़ी चाबी लेकर फोटो खींचने से कंपनी को...

Photo With Key – बड़ी चाबी लेकर फोटो खींचने से कंपनी को होता है फायदा 

ये सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए नहीं 

Photo With Keyइस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है और कई लोग शोरूम जा कर के नई नई गाड़ियां खरीद रहे हैं ऐसे में अगर आप गाड़ी लेने जाएं या फिर आपके जानने वाला कोई गाड़ी खरीदे तो उसकी एक बड़ी से चाबी के साथ फोटो जरूर होती है। मगर क्या कभी आपने सोचा है की जिस चाबी के साथ ये फोटो डाली जाती वो सिर्फ फोटो खिचवाने के मकसद से होती है या फिर उसका कोई और मतलब होता है। और देखा जाए तो ऐसा करने के पीछे एक अच्छी खासी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी होती है। 

उत्साह जाहिर करने का अच्छा तरीका | Photo With Key 

सबसे पहले तो ऐसा करने से डीलरशिप, ग्राहकों को अहसास दिलाती हैं तो उन्होंने जो नई कार खरीदने का फैसला लिया है, वह सही है और इसे सेलिब्रेट करना चाहिए. इसी सेलिब्रेशन के लिए बड़ी चाबी के साथ उनकी तस्वीर क्लिक कराते हैं। 

पल बनता है यादगार 

नई कार खरीदना एक बड़ा निवेश है. ग्राहक अक्सर इस अनुभव को यादगार बनाने के लिए उत्सुक होते हैं. ऐसे में बड़ी चाबी के साथ तस्वीर यह दिखाने का एक शानदार तरीका है कि ग्राहक अपनी नई कार से कितना उत्साहित है। 

कंपनी का प्रचार | Photo With Key 

बड़ी चाबी कार कंपनी की ब्रांडिंग करती है. बड़ी चाबी पर कार कंपनी का लोगो होता है. ग्राहक इस तस्वीर को संभालकर रखते हैं और इसके साथ ही कार कंपनी का लोगो उनके साथ हमेशा रहता है। 

प्रमोशन का अच्छा तरीका 

लोग अपनी कार खरीदने के दौरान की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसे में बड़ी चाबी पर कंपनी का लोगो होने से उनका फ्री में प्रमोशन होता है. इससे तस्वीर को ज्यादा आकर्षण मिलता है। 

Source Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular