गाय का खुद को खूंटे से आजाद करने का अंदाज कर देगा हैरान
Amazing Trick Video – जानवर ऐसे तो अपने आप में मस्त रहते हैं लेकिन जब वो अपना दिमाग चलाने पर आते हैं तो उनके आगे सभी फेल हो जाते हैं जी हाँ। ऐसा ही कुछ हुआ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ आप देखेंगे की कैसे एक गाय ने खुद को खूंटे से आजाद करने के लिए शानदार तकनीक लगाई है।
वीडियो देख कर के इतना तो साफ़ समझ आ रहा है की गाय ने भरपूर दिमाग का इस्तमाल किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सभी दंग हैं।
गाय ने खुद को खूंटे से किया आजाद | Amazing Trick Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक गाय खुद को खूंटे से आजाद करने की कोशिश करती दिखती है. खूंटे से निकलने के लिए वह कमाल की तरकीब लगाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाय एक लंबी सी रस्सी के जरिए खूंटे से बंधी हुई है और खूंटे से निकलने के लिए वह अपने सिंग में रस्सी को लपेटना शुरू करती है. रस्सी लपेटने का उसका स्टाइल भी कमाल है. वह अपनी सिंग की मदद से जैसे पतंग उड़ाने के पहले हम हाथों में मांझा लपेटते हैं, वैसे रस्सी को लपेटती है और फिर खूंटे को उखाड़ देती है।
रस्सी लपेटने का उसका स्टाइल भी कमाल है. वह अपनी सिंग की मदद से जैसे पतंग उड़ाने के पहले हम हाथों में मांझा लपेटते हैं, वैसे रस्सी को लपेटती है और फिर खूंटे को उखाड़ देती है |
वायरल हुआ वीडियो | Amazing Trick Video
इंस्टाग्राम पर keshavarzan_mughan नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में साफ़ साफ़ नजर आ रहा है की एक गाय खूंटे से बंधी नजर आ रही है. जो खुद को आजाद करने के लिए पहले तो रस्सी को खींचती है और फिर उसे अपनी सींग पर लपेटते हुए खूंटे तक पहुंचती है और फिर गर्दन के जोर से खूंटे को ही खींच लेती है. जिससे वह अब आजाद होकर दूर तक जा सकती है.