Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बॉक्स ऑफिस के राजा बने अक्षय कुमार….

By
On:

नई दिल्ली। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म हाउसफुल 5 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। बीते दिन फिल्म लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन यह इस साल की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली फिल्म में शुमार हो गई है।

साजिद नाडियाडवाला की फ्रेंचाइजी हाउसफुल की सभी फिल्में खूब पसंद की गई हैं। अब तक इस फ्रेंचाइजी की चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और चारों ने दर्शकों के ऊपर अपनी अमिट छाप छोड़ी। अब 6 साल बाद छठी फिल्म भी आ गई है जिसके लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट थी। अब मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है। 

हाउसफुल 5 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

भूल चूक माफ की कामयाबी के बीच हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी। काफी समय से फिल्म को लेकर बज भी खूब बना हुआ था और एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई हो गई थी। ऐसे में पक्की उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन करेगी और हुआ भी ऐसा ही। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, पहले दिन हाउसफुल 5 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News