Ajgar Ka Video Viral : सांप और केले में अंतर कर पाना मुश्किल, देखा गया एक दम केले जैसा अजगर, आँखों पर नहीं होगा यकीन    

By
On:
Follow Us

Ajgar Ka Video Viralहमारी प्रकृति में कई सारी ऐसी चीज़ें भरी हुई है जो अपने आप में काफी अलग और हटके है , आपने कई सारे सांपो के बारे में सुना होगा लेकिन आज जो सांप हम आपको दिखाने जा रहे है वो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा इस सांप को देखने के बाद आप अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे क्यूंकि पहली  नजर में ये सांप केले जैसा दीखता है। एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक केला रखा हुआ है और वही बाजु में एक सांप मौजूद है जो पहली नजर में हूबहू साइड में रखे हुए केले जैसा दिखाई दे रहा है। 

वीडियो में सबसे पहले एक टेबल पर केला और उसकी तरह दिखने वाला सांप देखा जा सकता है, जिसे पहली नजर में आप भी आंखों का धोखा ही समझेंगे. वीडियो में सांप केले की तरह रंग का दिखाई दे रहा है, जिसके शरीर पर केले की तरह ही चिट्टे दिखाई दे रहे हैं. दोनों को एक साथ देखने पर शायद ही कोई इनमें पहली बार में अंतर ढूंढ पाए.

यूं तो में दुनिया में कई तरह के सांप पाए जाते हैं, लेकिन केले की तरह दिखने वाले इस सांप को बनाना बॉल पायथन(Banana Ball Python) के नाम से जाना जाता है. केले की तरह दिखने की वजह से ही इस सांप का नाम केले के नाम पर पड़ गया. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम में इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो में सांप (Snake) को एक शख्स अपने हाथों से उठाते भी देखा जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद हैरत में पड़े यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment