Ajgar Ka Video : इंडियन कॉफ़ी हाउस में खतरनाक अजगर निकलने से मचा हड़कंप, किया रेस्क्यू  

By
On:
Follow Us

Ajgar Ka Videoमध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के इरेक्टर हॉस्टल में मौजूद इंडियन कॉफी हाउस में उस समय हड़कंप मच गया जब रात को 11:00 बजे एक विशालकाय अजगर इंडियन कॉफी हाउस में आ गया। अजगर(Ajgar) को देख वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए थे, इंडियन कॉफी हाउस(Indian Coffee House) में काम करने वाले कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना वन्य प्राणी और प्रकृति का संरक्षण का कार्य कर रहे आदिल खान को दी जिसके बाद आदिल ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसे पास के ही जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

आदिल ने बताया कि पिछले दो दिनों में दो बड़े अजगर सांपों का सारनी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है, एक अजगर सारनी‌ के पास मौजूद बाकुड़ गांव में धान के खेत में बैठा हुआ था, जिस ने वहां मौजूद सफाई करने वाले मजदूरों पर हमला कर दिया था जिससे कि मजदूर काफी घबरा गए थे इसके बाद सूचना मिलने पर आदिल वहां पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू कर, रेस्क्यू स्थान से 2 किलोमीटर दूर मौजूद जंगल में उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

आदिल ने बताया कि अजगर जहरीले नहीं होते हैं और पारिस्थितिक तंत्र को मज़बूत बनाए रखने में इनका विशेष योगदान है, इसलिए इनका खेतों और शहरों में होना अति आवश्यक है। क्योंकि सारनी ऐसा क्षेत्र है जो चारों तरफ से सतपुड़ा के घने जंगलों से घिरा हुआ है तो यहां सांप आना स्वाभाविक सी बात है। अजगर जहरीले नहीं होते हैं इसलिए उन्हें रेस्क्यू कर आसपास के जंगल में ही छोड़ा जाता है, ताकि उक्त क्षेत्र का पारिस्थितिक तंत्र का संतुलन बना रहे।

Leave a Comment