टूरिस्टों ने समय पर पहुँच कर बचाई जान
Ajgar Aur Bandar Ka Video – जंगल में मौजूद जानवरों में बन्दर एक ऐसा जानवर है जो की अपनी शरारतों और उछल कूंद के लिए जाने जाते हैं। कई बार बंदर अपनी फुर्ती के कारण बड़ी बड़ी मुसीबत से बच निकलते हैं। तो वहीं कई बार दुश्मन इनसे ज्यादा फुर्तीला होता होता है तो इनकी भी जान पर बन आती है।
अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक नन्हे से बंदर को विशालकाय अजगर जकड लेता है और उसकी जान का दुश्मन बन जाता है।
अजगर ने किया बंदर पर हमला | Ajgar Aur Bandar Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक विशालकाय अजगर ने बंदर को शिकार के लिए दबोच लिया. उसने देखते ही देखते बंदर को अपने शरीर से लपेट लिया. फिर स्वभाव के अनुसार उसे मरोड़ने लगा |
बंदर अजगर की पकड़ में इस तरह फंसा हुआ है कि चाहकर भी खुद को निकाल नहीं पा रहा है. उसके चेहरे के एक्सप्रेशन से साफ पता चलता है कि वो भारी परेशानी में है. मगर कुछ ही देर में एक टूरिस्ट ग्रुप की नजर बंदर और अजगर पड़ जाती है. सभी मिलकर बंदर को बचाने में जुट जाते हैं।
वायरल हुआ वीडियो | Ajgar Aur Bandar Ka Video
इस वीडियो को wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. दिमाग हिला देने वाले इस वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी आ चुके हैं।
Source – Internet
- ये भी पढ़िए :- Saanp Ka Video – अपने साथी को बचाने सांप से भिड़ गई छिपकली