Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ajay Devgn Raid – बड़े परदे पर वापस आ रहे हैं अमय पटनायक 

By
On:

IRS ऑफिसर की फिर निभाएंगे भूमिका 

Ajay Devgn Raidबॉलीवुड के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन अपने माचो लुक के कारण किसी भी सीरियल कैरेक्टर को बेहद ही परफेक्ट ढंग से निभा लेते हैं। चाहे वो ‘दृश्यम’ का विजय सलगांवकर हो या ‘सिंघम’ का इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम, इन किरदारों को शायद ही कोई और बॉलीवुड स्टार अच्छे से निभा सकता है। उनकी 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ में भी लोगों ने अजय के किरदार को बहुत पसंद किया। अगर आपने भी इस फिल्म को देखा है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है – अजय देवगन फिर से IRS ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो देश के काले धन को खोजने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

‘रेड’ का सीक्वल | Ajay Devgn Raid

जी हाँ, अब अजय देवगन ‘रेड’ का सीक्वल भी ला रहे हैं, जैसा कि ‘दृश्यम’ के बाद हो रहा है। ‘रेड 2’ की घोषणा और रिलीज की तारीख शनिवार को हुई जब फिल्म फ्लोर पर आई। इस सीक्वल में अजय देवगन आईआरएस अधिकारी ‘अमय पटनायक’ की भूमिका में वापसी करेंगे। फिल्म इस साल 15 नवंबर को रिलीज होगी। ‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं, जिन्होंने पहली फिल्म ‘रेड’ को भी डायरेक्ट किया था। टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ऐलान करते हुए कहा, ‘इंतजार खत्म हुआ! अजय देवगन ‘रेड 2′ में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापस आ गए हैं, 15 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर एक और सच्चा केस लाने के लिए तैयार हैं।’

शुरू हुई  फिल्म की शूटिंग | Ajay Devgn Raid

फिल्म की शूटिंग शनिवार को मुंबई में शुरू हुई, जिसमें मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बड़ी स्केल पर शूटिंग की जाएगी। ‘रेड’ जैसी 2018 की फिल्म में सौरभ शुक्ला और इलियाना डीक्रूज भी नजर आए थे। इसे 1980 के दशक में आयकर विभाग के अधिकारियों की असली जिंदगी पर आधारित किया गया था। सौरभ शुक्ला ने एक भ्रष्ट सांसद की भूमिका निभाई, जिन्होंने अपना काला धन विभिन्न जगहों पर छिपाया था। इलियाना ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में राहत फतेह अली खान का गाना ‘सानू एक पल चैन’ बहुत प्रसिद्ध हो गया था।

Source – Internet   
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News