Aise Chile Anar – अगर आपको भी अनार छिलने लगता है समय तो ये वीडियो है आपके काम का, कुछ मिनटों में हो जाएगा काम

Aise Chile Anar – हमारी प्रकृति कई तरह के फल फूल से परिपूर्ण है ऐसे में आपने भी कई तरह के फल खाए होंगे लेकिन एक फल ऐसा है जिसे खाने में काफी समय लग जाता है जो की है अनार अब अनार खाने  में समय सिर्फ इसीलिए लग  जाता है क्यूंकि इसे छिलने में और दाने निकालने  में ही कई बार घंटो का समय लग जाता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए यही काम मिनटों का है। जी हाँ हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं क्यूंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर  वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता  है की एक शख्स चाकू की मादद से अनार को मिनटों में ही छील देता है, जिसे देख कर आप भी अनार छीलने का आसान तरीका सीख सकते है। 

मिनटों में कर दिखाया काम(Aise Chile Anar

अनार खाने में जितना स्वादिष्ट होता है. उसके छिलकों को अलग करना उतना ही कठीन होता है लेकिन एक शख्स ने इस काम को कुछ सेकेंड्स में करके दिखा दिया. इस वीडियो में एक शख्स को अनार छिलते देख आप हैरान हो जाएंगे. आप देखेंगे कि एक आदमी ने पेड़ से सीधा अनार तोड़ता है और उसके ऊपरी भाग पर चाकू से हेक्सागन जैसा कट लगता है. इसके बाद उसके ऊपरी भाग को खोल देता है, बाद अनार के अंदर चाकू से कुछ निशान लगाता है. इसके बाद अनार चारों तरफ से खुल जाता है और इसके रसीले दाने अलग हो जाते हैं.

अनार से होते हैं ये फायदे(Aise Chile Anar

अनार हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है. अनार को सुबह नाश्ते में शामिल करने से हार्ट हेल्दी रहता है. इसका जूस स्किन ग्लो को बरकरार रखता है. इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसे खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गर्भवती महिला के लिए इसका जूस लाभकारी होता है. इसमें मौजूद मिनरल्स, विटामिन और फ्लोरिक एसिड महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर, विटामिन के,सी, बी, आयरन, पोटेशियम, जिंक और ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व भी खूब पाए जाते हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment