Airlines: 1 दिसंबर से भोपाल-गोवा सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू

By
On:
Follow Us

Airlines: इंडिगो एयरलाइंस एक दिसंबर से भोपाल-गोवा सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू कर रही है, जिससे भोपाल से गोवा तक का सफर 1 घंटा 50 मिनट में पूरा हो सकेगा। यह सेवा शनिवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन उपलब्ध रहेगी। 180 सीटों वाले बोइंग विमान द्वारा संचालित इस उड़ान का शुरुआती किराया 5,000 से 5,500 रुपये तक रखा गया है। उड़ान संख्या 6-ई 366 गोवा से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करेगी और भोपाल में 2:50 बजे पहुंचेगी, जबकि 6-ई 367 भोपाल से 3:20 बजे उड़ान भरकर गोवा शाम 5:10 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस भी भोपाल से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है, जिससे यात्रियों को किफायती दरों पर सीटें मिल सकेंगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को ऑफिस के लिए जगह आवंटित कर दी गई है।

source internet साभार…