Agrasen Maharaj Jayanti – बैतूल – युवा अग्रवाल महासभा बैतूल के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन 10 अक्टूबर, दिन मंगलवार रात्रि साढ़े 7 बजे से रामकृष्ण बगिया प्रांगण बैतूल गंज में रखा गया है।
मुख्य गायक श्रीमती जूही रावत, संदीप अवड़कर, योगू शर्मा, भूषण कुमार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।
युवा अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सजल गर्ग ने सभी धर्म प्रेमियों, सामाजिक, धार्मिक, संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का निवेदन किया है।
बैतूल में अग्रसेन जयंती के शुभारंभ के रूप में इस भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है।
ये खबर भी पढ़िए :- JAYS In MP – प्रदेश की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जयस