Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दहेज प्रताड़ना में तलाक के बाद अब संबल योजना में दावा, अफसर भी रह गए हैरान

By
On:

सतना: जिले के पोड़ी गरादा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पहले अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाकर तलाक ले लिया। लेकिन पति की मृत्यु के बाद सरकारी संबल योजना का लाभ लेने के लिए दावा कर दिया, जिससे अधिकारी असमंजस में पड़ गए हैं। महिला ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज करवाई है, जिसके बाद जनपद के अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

उच्च अधिकारियों तक पहुंचा मामला

अब यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है, जहां यह तय किया जाना है कि योजना का लाभ किसे मिलना चाहिए। सतना जिले के उचेहरा विकासखंड अंतर्गत पोड़ी गरादा गांव का यह मामला सामने आया है। पति के जीवित रहते हुए पत्नी उससे अलग हो गई थी। पति पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था। पति की मौत के बाद सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अपना दावा ठोक दिया।
  
तलाक के बाद शादी में मिला सामान भी नहीं छोड़ा

पति से अलग होते समय पत्नी उपहार और शादी में मिला अन्य सामान भी अपने साथ ले गई। लेकिन पति की मौत होते ही पत्नी ने सम्बल योजना का हितलाभ पाने के लिए अपना दावा ठोक दिया। यह मामला तब और पेचीदा हो गया जब महिला ने पति की मां को हितलाभ न मिल सके, इसके लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज करवा दी। जनपद के अधिकारियों ने जब दस्तावेज खंगाले तब महिला की वास्तविक तस्वीर सामने निकलकर आई।

उलझन में अधिकारी

अब अधिकारी भी उलझन में हैं कि असली हितलाभ किसे दिया जाए। स्थानीय पटवारी व सचिव स्तर से जांच शुरू हो गई है। मामला अब उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है, जिस पर मार्गदर्शन मांगा गया है। इस पूरे घटनाक्रम ने संबल योजना के क्रियान्वयन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दस्तावेज और असल जीवन की स्थिति में भारी अंतर देखने को मिला है। अब देखना है कि प्रशासन इस जटिल सामाजिक और दस्तावेजी पेच को कैसे सुलझाता है और संबल योजना का असली लाभ किसे देता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News