Search E-Paper WhatsApp

Accident News – पुलिस लिखे वाहन की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

By
On:

नेशनल हाईवे पर सूखी नदी के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट

बैतूल – Accident News – नेशनल हाईवे 69 पर सूखी नदी के पास एक बोलेरो जीप ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी। इस भीषण एक्सीडेंट में बाईक पर सवार जुड़वा भाईयों में से एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि जिस बोलेरो वाहन ने टक्कर मारी उसकी नंबर प्लेट पर पर पुलिस लिखा हुआ था। यह नंबर प्लेट भी परिजनों के पास है।

Also Read – Optical Illusion – घर के कोने हमेशा करें चैक, ढूंढे छिपे हुए जानवर को  

मेला घूमकर लौटते समय हुआ एक्सीडेंट | Accident News

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विजय अखंडे (18) निवासी बारदा रैयत थाना केसला अपने जुड़वा भाई अजय अखंडे (18) के साथ शाहपुर मेला घूमने आया था।

मेला घूमने के बाद कल शाम दोनों बाईक से अपने घर वापस जा रहे थे कि तभी भौंरा में सुखी नदी के पास एक बोलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार दोनों जुड़वा भाई गिर गए। इसमें समें विजय अखंडे की मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस | Accident News

घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी।  मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Also Read – Magarmach Ka Video – फिसलते ही मगरमच्छ के जबड़े में पहुंचा डॉगी, Video ने उड़ाए होश  

पुलिस का था वाहन | Accident News

परिजनों का आरोप है जिस वाहन से बाईक को टक्कर मारी उस पर पुलिस लिखा हुआ था। परिजनों के पास वाहन की नंबर प्लेट भी है। प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ है।

फिलहाल एक घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं दूसरे मृतक युवक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News