मुलताई – जौलखेड़ा रेलवे गेट के पास दोनो रेलवे ट्रेक के बीच में एक युवक पिछले दो घण्टे से पड़ा हुआ था, एम्बुलेंस के नही पहुचने पर रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर मुलताई जगदीश प्रसाद मीणा ने तत्काल मौके पर पहुच कर रेल्वे ट्रेक पर पड़े व्यक्ति को ऑटो की मदद से मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुचाया।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 108 और डायल 100 से भी सम्पर्क किया गया, लेकिन उन्हें कोई एम्बुलेंस नही मिली। जिसके चलते मजबूरी में ऑटो से घायल को अस्पताल लाना पड़ा।आसपास के लोगो ने बताया कि उक्त युवक ट्रेन से नीचे गिर गया था, खबरवाणी को मिली जानकारी के अनुसार घायल के पास जो आधार कार्ड मिला है उसके आधार पर युवक वैशाली बिहार का अमन पुत्र अशोक महतो (24 साल) बताया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक सुबह 10 बजे से रेलवे ट्रेक पर पड़ा है। जिसकी सूचना रेलवे के अधिकारियो को दी गई। युवक की हालत गम्भीर है एवं उसके सिर में गम्भीर चोट है।युवक को मुलताई से बैतूल रेफर किया जा रहा है।
Recent Comments