Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चलती ट्रेन में खिड़की से हाथ डालकर मोबाइल उड़ाकर ले गया चोर! कैमरे में कैद हुआ वीडियो

By
On:

चलती ट्रेन में खिड़की से हाथ डालकर मोबाइल उड़ाकर ले गया चोर! कैमरे में कैद हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी कई वीडियो सामने आती हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग चोरी करने में इतने माहिर होते हैं कि उन्हें चोरी करते हुए देख भी लें, तो यकीन नहीं होता. अभी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा चलती ट्रेन से किसी यात्री का फोन छीनकर भाग जाता है.

ये भी पढ़े- Viral Dance Video: हरियाणवी गाने पर ताऊ ने किया धोती फाड़ डांस! वीडियो देख आप भी हो जाओगे ताऊ के फैन

चलती ट्रेन से फोन छीनने की वारदात

जब भी आप ट्रेन, बस या मेट्रो से सफर करते हैं, तो हर जगह देखा होगा कि यात्रियों को अलग-अ अलग तरीकों से जेबकतरों से सावधान रहने के लिए कहा जाता है. कहीं बोर्ड पर लिखा होता है तो कहीं अनाउंसमेंट होता रहता है कि जेबकतरों से सावधान रहें. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग किसी न किसी काम में मशगूल हो जाते हैं और इसका फायदा उठाकर चोर उनकी कीमती चीजें चुरा लेते हैं.

कभी-कभी तो चोर ऐसे तरीके से चोरी करते हैं कि सुनने या देखने के बाद भी यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला.

आखिर कैसे दिया चोर ने वारदात को अंजाम?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलने लगी है. अभी ट्रेन धीमी गति से चल रही है. तभी एक बच्चा ट्रेन के साथ-साथ चलता हुआ दिखाई देता है. फिर जैसे ही उसे मौका मिलता है, वो अचानक से खिड़की के अंदर हाथ डालकर किसी यात्री का फोन छीन लेता है और वहां से भाग जाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े- टॉयलेट शीट में से निकला ज़हरीला कोबरा सांप! जिसे देख महिला के उड़ गए होश, देखे वीडियो

देखें वायरल वीडियो

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा- मोबाइल चोरी बहुत बढ़ गई है आजकल. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो पूरे ट्रेनिंग लेकर आया है. तीसरे यूजर ने लिखा- सावधानी हटी, तो दुर्घटना घटी. वहीं एक यूजर ने लिखा- उफ् ये बाबा, एक महीने की कमाई गई!

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News