Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘रूखी सूखी रोटी’ गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया सुन्दर सा डांस, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन

By
On:

‘रूखी सूखी रोटी’ गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया सुन्दर सा डांस, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी सी बच्ची का वीडियो धूम मचा रहा है. इंस्टाग्राम पर @adorable_aanyaa यूजर द्वारा पोस्ट की गई ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसे अब तक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये हर किसी का दिल जीत रही है.

ये भी पढ़े- Viral Video : खराब माइक्रोवेव ओवन को फिर इस्तेमाल करने का ये है तगड़ा Jugaad 

वीडियो में, एक प्यारी सी बच्ची को खूबसूरत कपड़े पहने “रूखी सूखी रोटी” गाने पर पूरी एनर्जी के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. ये गाना 2001 की फिल्म “नायक” का है. बच्ची का बेफिक्र और मस्ती भरा डांस इतना लाजवाब है कि इसे देखने के बाद किसी का भी चेहरा खुशी से खिल उठेगा.

अलका याग्निक और शंकर महादेवन द्वारा गाया गया गाना “रूखी सूखी रोटी” फिल्म रिलीज के दो दशक बाद भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. इसकी लय और ताल इतनी शानदार है कि ये सोशल मीडिया पर डांस चैलेंज और वायरल वीडियो बनाने के लिए खूब पसंद किया जाता है.

देखे वीडियो-

ये भी पढ़े- MP Durga Das Uikey : सांसद दुर्गादास उइके बने केंद्रीय राज्य मंत्री, ली शपथ

सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में भरकर छोटी बच्ची की टैलेंट और जिंदगी के जोश की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “अब तक का सबसे अच्छा डांस,” वहीं दूसरे ने लिखा, “इसे ऐसे ही बनाए रखो.” कुछ लोगों ने तो उसे फिल्म की हीरोइन रानी मुखर्जी से तुलना कर दी. वीडियो पर “बहुत प्यारी” और “छोटी रानी की कमाल की परफॉर्मेंस” जैसे ढेरों कमेंट्स आए हैं.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “‘रूखी सूखी रोटी’ गाने पर छोटी सी बच्ची ने किया सुन्दर सा डांस, वीडियो देख आप भी हो जाओगे फैन”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News