घर पर खुशी का माहौल,शहर लोगो ने मिठाई बांट कर जताई खुशी
MP Durga Das Uikey – बैतूल– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है । रविवार की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने राज्य मंत्री की शपथ ली। श्री उइके पहले स्थानीय भाजपा के सांसद है जो मंत्री बने है । उनके मंत्री बनने की खबर सुबह से ही चल रही थी जिसके बाद लोगों में खुशी छा गई और उनसे अपेक्षाएं भी बढ़ गई । लोगों का मानना है कि उनके मंत्री बनने के बाद अब क्षेत्र का विकास होगा ।
- ये खबर भी पढ़िए :- Tata Punch का सूपड़ा साफ़ करेगी Maruti Alto 800, झन्नाट फीचर्स के साथ मिलेगा 26 kmpl का माइलेज

दुर्गादास उइके मंत्री बनने की खबर के बाद ही उनके घर पर भी खुशी का माहौल दिखाई दिया और लोगों ने उनके परिजनों को जाकर बधाई शुभकामनाएं बधाई दी साथ ही एक दूसरे मिठाई भी खिलाई । शहर में भी कई जगह पटाखे फोड़ कर खुशी जताई गई । उनकी पत्नी श्रीमती ममता उइके ने बताया कि जब पता चला की संभावित मंत्रियों की सूची में उनका नाम है तो हम लोग पैतृक गांव गए और पूर्वजों की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया यह हर्ष का विषय है पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए ।

6 thoughts on “MP Durga Das Uikey : सांसद दुर्गादास उइके बने केंद्रीय राज्य मंत्री, ली शपथ”
Comments are closed.