छोटे से बालक ने टीन-टप्पर और डब्बों से बजाई मन मोह लेने वाली धुन, वीडियो देख आप भी हो जाओगे इसके फैन, ये दुनिया पूरी तरह से स्किलफुल लोगो से भरी पड़ी है जिसके चलते लोग अपना टैलेंट दिखाने में पीछे नहीं हटती जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक छोटे से बालक द्वारा कूड़े में पड़े टीन-टप्पर और डब्बों की मदद से बैंड बना दिया है। आइये देखते है इस वीडियो में…
ये भी पढ़े- Viral Video: बैंड वाले भैया ने शादी में बजाया मोबाइल से बैंजो, वीडियो देख आप भी करोगे तारीफ़
छोटे से बालक ने टीन-टप्पर और डब्बों से बजाई मन मोह लेने वाली धुन
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक छोटा सा बालक गजब की धुन बजा रहा है। इसके लिए उसने किसी भी प्रकार के इंस्ट्रूमेंट का उपयोग नहीं किया है बल्कि कचरे में पड़े तीन के डब्बो, प्लास्टिक के डब्बो, स्टील की थालियां, गंजिया जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इन्ही की मदद से इस बालक ने इंस्ट्रूमेंट जैसी धुन बजाकर लोगो का मन मोह लिया है। ऐसा टैलेंट काफी कम लोगो में देखने को मिलता है। आइये देखे इस वीडियो में इस बच्चे का टैलेंट।
ये भी पढ़े- कीचड़ में फंस गयी है कार! तो यह जुगाड़ आयेगा आपके बेहद ही काम, देखे वीडियो
देखे वीडियो-
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @kalakaars नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
5 thoughts on “छोटे से बालक ने टीन-टप्पर और डब्बों से बजाई मन मोह लेने वाली धुन, वीडियो देख आप भी हो जाओगे इसके फैन”
Comments are closed.