बस स्टैंड पर खड़ी लड़की को इम्प्रेस करने चला था शख्स! कुछ देर बाद हो गया Moye-Moye…देखे वीडियो, सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एक लड़का बाइक पर स्टंट करता हुआ दिख रहा है, वो ये सब एक लड़की को इम्प्रेस करने के लिए कर रहा होता है. लेकिन अंत में कुछ ऐसा हो जाता है, जो आपको भी हंसा देगा.
बाइक लोगों की मदद के लिए बनाई गई है. बाइक के आने से लोगों के लिए दूर का सफर तय करना आसान हो गया है. लेकिन कुछ लोग सिर्फ दिखावा करने के लिए बाइक चलाते हैं और उन्हें जहां भी मौका मिलता है वो लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए स्टंट करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ करने की कोशिश एक शख्स ने भी की लेकिन इस चक्कर में उसकी बेइज्जती हो गई. यही वजह है कि उसका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वीडियो में क्या देखने को मिला?
वीडियो हुआ वायरल-
आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे आप पूरा देखेंगे तो हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की सड़क किनारे किसी गाड़ी या शख्स का इंतजार कर रही होती है. तभी वहां एक लड़का बाइक पर आता है और उसके सामने स्टंट करने लगता है. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि लड़की उसे देखती तक नहीं है. लेकिन लड़का अपनी कोशिशें जारी रखता है. अगले ही पल उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो सड़क पर सबके सामने गिर जाता है.
ये भी पढ़े- महिला डांसर के साथ बूढ़े चाचा ने किया स्टेज तोड़ डांस, वीडियो देख आप भी हो जाओगे चाचा के फैन
वायरल वीडियो देखें यहां-
Though his mission successful or moye moye😅 pic.twitter.com/p0VOP4cKmd
— Reena ❤ (@peshorr) May 14, 2024
ये वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @peshorr नाम की एक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘उसका मिशन सफल रहा या असफल?’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – मोय-मॉय कर ली, कामयाब नहीं रहा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – धोबी पछाड़ खा गया.
1 thought on “बस स्टैंड पर खड़ी लड़की को इम्प्रेस करने चला था शख्स! कुछ देर बाद हो गया Moye-Moye…देखे वीडियो”
Comments are closed.