Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sher aur Hathi Ka Video – अकेले हाथी पर टूट पड़ा शेरो का झुंड, लेकिन अंजाम पड़ गया उल्टा, देखे Video….

By
On:

Sher aur Hathi Ka Video – अकेले हाथी पर टूट पड़ा शेरो का झुंड, लेकिन अंजाम पड़ गया उल्टा, देखे Video….

Sher aur Hathi Ka Video – अकेले हाथी पर टूट पड़ा शेरो का झुंड, लेकिन अंजाम पड़ गया उल्टा, देखे Video…. वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं. खासतौर पर जब शेर या हाथी से जुड़ा वीडियो सामने आ जाए तो लोग बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. शेर वैसे तो हर जानवर पर भारी पड़ता है मगर कई बार वो हाथी जैसे विशालकाय जानवर से पिट जाता है. हालांकि, झुंड में आकर वो हाथियों पर जरूर भारी पड़ते हैं. अकेले उसका हाथी से जीत पात काफी मुश्किल होता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो हाथी और शेरों की लड़ाई से ही जुड़ा हुआ है. इसमें एक हाथी और उसके बच्चे को शेरों ने झुंड बनाकर घेर लिया. आइये देखे Video….

ये भी पढ़े – Viral Joke: बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो…पढ़े 5 मजेदार चुटकुले

शेरो के झुंड ने अकेले हाथी पर कर दिया हमला

ये भी पढ़े – Bandar Ka Video | जिम में पहुंचा बन्दर तो बॉडी बिल्डरों की भी टाइट हो गई हवा 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक हाथी अपने बच्चों को लेकर जंगल में कहीं जा रहा था. रास्ते में अचानक एक शेर से उसका पाला पड़ गया. थोड़ी दूर वो आगे बढ़ा तो पूरी शेरों की टोली खड़ी थी. मालूम होता है कि वे शिकार की तलाश में हैं. हाथी और उसके बच्चे को देखते ही शेर उसके आस-पास मंडराने लगते हैं. उनकी चाहत होती है कि किसी भी तरह से हाथी के बच्चे को निवाला बना लें. मगर यहां हाथी किसी चट्टान की तरह अपने बच्चे के सामने खड़ी हो गई. शेरों ने देखते ही देखते हाथी और उसके बच्चे को चारों ओर से घेर लिया. वे जैसे ही हमला करते हाथी उनपर पलटवार कर देता.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News