ये है 6 लाख वाली सबसे सस्ती 7-सीटर कार! लुक और फीचर्स में Ertiga से भी 4 कदम आगे…

By
On:
Follow Us

ये है 6 लाख वाली सबसे सस्ती 7-सीटर कार! लुक और फीचर्स में Ertiga से भी 4 कदम आगे…, हाल ही मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड बढ़ गयी है। आजकल ग्राहक छोटी गाड़िया छोड़ 7 सीटर गाड़िया खरीद रहे क्योकि Renault की Triber एक 7 सीटर कार है जिसकी कीमत महज 6 लाख रुपये से शुरू होती है। तो ऐसे में जब उतनी ही कीमत में 7 सीटर कार मिल रही है तो कोई और क्यों खरीदना। हाल ही में नए साल के अवसर पर इसका मॉडर्न मॉडल लांच किया गया था। आइये जानते है इसके बारे में…

ये भी पढ़े- छोटा पैक बड़ा धमाका है ये सस्ती लक्ज़री कार, लुक और फीचर्स में Alto से भी 10 कदम आगे

Renault Triber का नया मॉडल हाल ही में हुआ लांच

नए साल के अवसर पर Renault ने Triber का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लांच कर दिया है। इस नए मॉडल में कई सारे फीचर्स जोड़े गए है जो इसे और भी बेहतर कार बनाने में मदद करेगी। इसके अलावा इसके लुक और डिज़ाइन में भी थोड़ा बदलाव किया गया है जिससे यह पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक प्रदान कर रही है।

Renault Triber का कैसा है इंजन पावर

Renault Triber के इंजन की बात करे तो इसमें 999 cc वाला धांसू इंजन देखने को मिलता है जो कि 71.01 bhp का अधिकतम पावर और 96Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह कार 18.2 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

जानिए एडिशनल फीचर्स के बारे में…

Renault Triber एक सबसे सस्ती 7 सीटर कार है जिसमे आप 7 लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते है। इसका नए मॉडल में कई सारे फीचर्स जोड़े गए है जिसमे LED केबिन लैंप, सीट बेल्ट रिमाइंडर, tilt अडजस्टेबल स्टीयरिंग, इंटर्नल अडजस्ट ORVS, रियर वाइपर, पीएम 2.5 एयर फिल्टर वाला कार प्यूरिफायर, 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 12 वोल्ट का पावर सोर्स जैसे फीचर्स शामिल किये गए है।

ये भी पढ़े- हजारो नहीं लाखो में एक है Maruti की यह Luxury कार! 35.6km/kg माइलेज और प्रीमियम लुक के साथ कीमत मात्र 5 लाख…

Renault Triber की कीमत

New Renault Triber 7-Seater की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 5,99,500 रुपये से शुरू होकर 8,74,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके अलावा इसमें 2 साल की स्‍टैंडर्ड वॉरंटी और 7 साल की एक्‍सटेंडेड वॉरंटी भी दी जा रही है।