Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

itel A60s – 6 हजार के बंपर डिस्काउंट के साथ ख़रीदे itel का ये धाकड़ स्मार्टफोन,

By
On:

itel A60s Discount Offer – एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये से कम है तो ये डील आपके लिए ही है। 10 हजार रुपये से कम में 5000mAh बैटरी वाले फोन के कई ऑप्शन मिलते हैं। बड़ी बैटरी के साथ एक्स्ट्रा रैम का फायदा मिले तो ये मौके पर चौके वाली डील हो जाती है। जी हां, 6000 रुपये से कम में 8GB तक रैम वाला फोन खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़े – Honda Activa – 18 हजार के डिस्काउंट पर ख़रीदे हौंडा एक्टिवा स्कूटर, जानिए कैसे उठाये लाभ,

itel A60s की कीमत और डिस्काउंट

इस फोन को अमेजन से खरीदते हैं तो 4GB RAM +4GB Memory Fusion + 64GB ROM वेरिएंट को 5999 रुपये में खरीद सकते हैं। itel ने इस फोन itel A60s को 4GB मेमोरी फ्यूजन के साथ 7 हजार से कम में लॉन्च किया था। इस फोन में आपको 64GB तक की लार्ज स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। itel A60s फोन 6.6 इंच एचडी प्लस वॉटरड्रॉप स्क्रीन के साथ लाया गया है।itel का यह फोन कर्व्ड एज के साथ आता है

ये भी पढ़े – Oppo A59 5G – डिस्काउंट ऑफर के साथ Oppo इस धाकड़ फ़ोन की पहली सेल हुई शुरू,

itel A60s फोन की खूबियां

itel A60s फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वॉइलेट और ग्रीन कलर ऑप्शन में लाती है। फोन बड़ी बैटरी के साथ आने के साथ 10W Fast Charging Support के साथ भी आता है। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो यह फोन itel A60s 8MP AI Rear Camera के साथ आता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News