बिच मैदान में David Warner बने पुष्पा भाऊ, Allu Arjun के गाने पर किया गजब का डांस,

By
On:
Follow Us

बिच मैदान में David Warner बने पुष्पा भाऊ, Allu Arjun के गाने पर किया गजब का डांस,

David Warner Pushpa Dance: सोशल मीडिया पर आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी रील्स बनाते हैं। कई बार कुछ रील्स लोगों को काफी अच्छे लगते हैं। वहीं कई बार कुछ रील्स लोगों को नाराज कर जाती है। अलग-अलग समय पर अलग-अलग ट्रेंड्स के आधार पर लोग रील्स बनाते हैं। कई बार ये रील्स

इतने वायरल होते हैं कि क्या ही कहना। इस कारण लोगों की फॉलोईंग काफी अच्छी-खासी संख्या में बढ़ जाती है। जब दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा आई थी, उस दौरान पुष्पा फिल्म के अलग-अलग गानों पर खूब रील्स बनाए गए थे। ये रील्स खूब वायरल होते थे, क्योंकि इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स दोनों ही शानदार हैं।

ये भी पढ़े – IAS Chai Wala – चाय बनाने की सारी हदे हुई पार, केला और चीकू चाय बनाते दिखा शख्स

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं डेविड वॉर्नर

ये भी पढ़े – कच्चा केला और पपीता खाने के दो बड़े फायदे, यूरिक एसिड के मरीज़ जरूर पड़े,

ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं डेविड वार्नर की। डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वो रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और अपने चहेते सेलिब्रिटियों को भी टैग करते हैं, जिन्हें लोग और सेलिब्रिटी काफी पसंद करते हैं। जब फिल्म पुष्पा आई थी, तो उस दौरान डेविड वार्नर ने अपनी बेटी के साथ मिलकर कई बार पुष्पा के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बनाया था, जिसे अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर भी किया था। डेविड वार्नर ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है, जिससे वो वायरल हो गए हैं।