IAS Chai Wala – चाय बनाने की सारी हदे हुई पार, केला और चीकू चाय बनाते दिखा शख्स, वीडियो हुआ वायरल,
IAS Chai Wala – चाय, यह सिर्फ पीने की चीज नहीं है बल्कि इसके साथ लोगों का एक इमोशन जुड़ा है। लोगों के दिन की शुरूआत और शाम का अंत हमेशा चाय के साथ ही होता है। कभी-कभी तो चाय दवा का भी काम करती है मतलब हल्का-फूल्का सिर दर्द तो चाय पीते ही फूर्र हो जाता है। लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे लोग हैं जो इसके साथ भी खिलवाड़ करने पर आ गए हैं। छोले-भटूरे आईसक्रीम और फैंटा मैगी क्या कम था जो अब चाय के साथ भी मजाक करने लगे। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि वायरल वीडियो देखने के बाद लोग ऐसा रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी पढ़े – Xiaomi 14 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, धाकड़ फीचर्स ने लोगो के दिलो में मचाई धूम, जानिए कीमत,
चाय के साथ ऐसा गंदा मजाक

ये भी पढ़े – TVS Ronin का स्पेशल एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इस स्पेशल एडिशन में क्या है खास?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चाय बना रहा है। बंदा चाय क्या बना रहा है बल्कि उसके साथ भद्दा मजाक कर रहा है। IAS चाय वाला के नाम से फेमस यह बंदा चाय में केला और चीकू डालकर उसे उबालता है और लोगों को 200 रुपये में बेचता है। वीडियो में बंदा कहता है, ‘आजतक आप लोगों ने मसाला चाय, अदरक चाय, इलायची चाय जैसी कई तरह की चाय पी होगी। लेकिन आज हम कुछ नया लेकर आए हैं। ऐसी चाय पूरे देश में नहीं बनी है।’ वीडियो में उसने आगे कहा कि, सोच रहा हूं कि चाय का पेटेंट करवा लूं क्योंकि देश में इसक चाय की खोज मैंने की है। यह चाय आपको सिर्फ और सिर्फ ‘IAS चाय वाला’ के पास मिलेगी।