बैतूल – बैूलबाजार थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना कीजानकारी मिलते ही एसपी सिमाला प्रसाद सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।
बैतूलबाजार थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि आज सूचना आई थी कि भरकावाड़ी रोड पर सडक़ किनारे नाली में लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसको लेकर एसपी सिमाला प्रसाद, एसडीओपी सृष्टि भार्गव भी मौके पर पहुंचे और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्री सेन ने बताया कि लाश की शिनाख्त नहीं हुई है। अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 35 साल लग रही है। जींस पेंट, आसमानी कुर्ता और नीली टीशर्ट पहने हुए है। पैर में काले जूते पहने हैं। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका लग रही है।