हिरण का शिकार करने आए बाज को उलटे पैर जाना पड़ा
Baaz Ka Video – जिस तरह जमीन पर रहने वाले जानवरों में शेर सबसे खतरनाक और खूंखार जानवर होता है वैसे ही आसमान में रहने वाले पक्षियों में सबसे खतरनाक और खूंखार होता है बाज। क्यूंकि बाज सबसे ऊँचा उड़ता है और जब भी वो किसी दूसरे जानवर का शिकार करता है तो उसका अंदाज ही अलग होता है।
दरअसल बाज आसमान से ही अपने शिकार पर नजरे गड़ा कर निचे आता है और फिर अपने शिकार पर झपट्टा मारता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बाज आसमान से खेत में मौजूद हिरण का शिकार करने का मन बना लेता है लेकिन तभी हिरण उछल कर उसका पूरा खेल बिगाड़ देता है।
- Also Read – Film Industry Villains – ये हैं फिल्म इंडस्ट्री के करोड़पति विलन, जाने कितनी है सम्पत्ति
हिरण को दबोचने में नाकाम हुआ बाज | Baaz Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बाज आसमान में ऊंची उड़ान भरते हुए एक हिरण को देखती है और उड़ते समय उसके करीब पहुंच जाता है। जैसे ही बाज हिरण को पकड़ने ही वाला होता है तभी हिरण अपनी जान बचाने के लिए एक विशेष चाल चलता है जिसे बैक फ्लिप कहा जाता है। इस चतुर चाल के कारण वाज हिरण को पकड़ नहीं सका।
वायरल हुआ वीडियो | Baaz Ka Video
हिरण जिस तरह से बाज के पंजे से बचकर भागा वह अद्भुत था। Beautiful_post_4u नामक एक विशेष इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाज और हिरण का एक वीडियो है।