देख लूंगा, निपटा दूंगा यह कुंठित व्यक्ति की भाषा
Shivraj Singh Chauhan – भोपाल – जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस-भाजपा दोनों के बड़े नेताओं में वाक्युद्ध बढ़ता जा रहा है। जहां मु यमंत्री कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को मंच से ही निलंबित कर रहे हैं। वहीं विपक्षी नेता अधिकारियों को भाजपा का गुलाम बताने से नहीं चूक रहे हैं।
Also Read – Freight Corridor Survey – फ्रेट कॉरिडोर का हवाई सर्वे, हेलीकॉप्टर से टीम पहुंची बैतूल
पूर्व मु यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अफसरों से हिसाब लेने की चेतावनी पर मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह उनकी कुंठा बोल रही है। एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है- देख लूंगा, निपटा दूंगा, पीस दूंगा। सीएम ने आज भोपाल में पौधा लगाने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ को बुजुर्ग नेता बताते हुए कहा, भाषा का संयम रखें।
गौरतलब है कि कमलनाथ ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में कहा कि 8 महीने में चुनाव है। अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि 8 महीने में हम आपसे हिसाब लेंगे। सभी कर्मचारी और पुलिस के लोग कान खोलकर सुन लें कि उनका अच्छा हिसाब लिया जाएगा।
Also Read – MPPSC Bharti – प्रदेश में निकली 1456 पदों पर भर्ती, शुरू हो चुके आवेदन
कमलनाथ पर शिवराज का पलटवार
सीएम शिवराज भोपाल से सिंगरौली रवाना होने के पहले स्मार्ट पार्क में पौधा लगाने पहुंचे। कमलनाथ के बयान पर कहा- मुझे लगता है कि कभी वे खुद को भावी मु यमंत्री बताते हैं। कभी भविष्य वक्ता बताते हैं, कभी पंचांग पढऩे लगते हैं।
एक कुंठित व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है- देख लूंगा, निपटा दूंगा, पीस दूंगा। कमलनाथ जी, आप बुजुर्ग नेता हैं। कम से कम संयम का परिचय दीजिए। गली में खड़ा कोई कार्यकर्ता ऐसी भाषा बोल दे, तो ठीक लगता है, लेकिन मैं देख लूंगा, निपटा दूंगा, ये कोई सीनियर नेता बोलता है क्या?
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.