Ajgar Aur Sher Ka Video – सांपो की दुनिया में ऐसे तो कई प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं लेकिन चुनिंदा ही कुछ ऐसे सांप होते है जो सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं। जैसे की अजगर ये सांप को अपने शिकार को जकड कर जिन्दा निगलने के लिए जाना जाता है।
इसी विषालकाय अजगर जुड़ा हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक पहाड़ी शेर अजगर के बिल में मुँह डालता है और उतने में मौका पाते ही अजगर शेर को अपना शिकार बना लेता है और जकड़ना शुरू कर देता है।
Also Read – Congress Politics – पंचांग के हवाले से कांग्रेस देख रही सत्ता के ख्वाब
अजगर ने किया पहाड़ी शेर का काम तमाम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ी शेर भटकते हुए एक गटरनुमा गड्ढे के पास पहुंचता है. वो उसमें झांककर अपने शिकार को देख रहा होता है |
मगर जैसे ही अपना मुंह निकालता है अंदर बैठे विशालकाय अजगर ने उछलकर उसका मुंह जकड़ लिया. देखते ही देखते वो उसे आधा निगल गया. कुछ ही सेकेंड में पहाड़ी शेर हिलना भी बंद हो गया.
Also Read – Cobra Aur Bandar Ka Video – नागराज को बंदर के कर दिया परेशान, किया बुरा हाल
सोशल मीडिया पर आया वीडियो
मालूम होता है जैसे अजगर ने पहाड़ी शेर की जान निकाल दी. जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. इस भयानक दृश्य को @511turkee नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. चंद मिनट के इस वीडियो को 60 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.