Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देखे दुनिया में क्या होने लगा अब पेट्रोल पम्पो पर पेट्रोल की जगह मिलेगा गाजा,जाने किन-किन राज्यों में हुयी स्किम चालु

By
On:

पेट्रोल पम्पो: गांजा बेचने के लिए दो कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जल्द ही पेट्रोल पंप के ठीक बगल में डिस्पेंसरी खोली जाएगी. इसमें मारिजुआना उत्पादों उत्पादों जैसे- धूम्रपान में प्रयोग होने वाली गांजे की पत्तियां, प्री-रोल, गमीज और वेप्स आदि को बेचा जाएगा. लोग, Circle K पेट्रोल पंपों पर सिगरेट और स्नैक्स के साथ मारिजुआना उत्पादों को खरीद सकेंगे.

पेट्रोल की जगह मिलेगा गाजा

देखे दुनिया में क्या होने लगा अब पेट्रोल पम्पो पर पेट्रोल की जगह मिलेगा गाजा See what started happening in the world, now Gaza will get petrol instead of petrol at petrol pumps

पेट्रोल की जगह मिलेगा गाजा

देखे दुनिया में क्या होने लगा अब पेट्रोल पम्पो पर पेट्रोल की जगह मिलेगा गाजा,जाने किन-किन राज्यों में हुयी स्किम चालु

दुनिया के कई देशों में गांजे (Marijuana) पर पाबंदी है. लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा में पेट्रोल पंपों पर इसे बेचने की तैयारी की जा रही है. अमेरिका के सबस बड़े गांजा उत्पादकों में से एक ग्रीन थंब इंडस्ट्रीज के अनुसार, फ्लोरिडा के लोग जल्द ही Circle K पेट्रोल पंपों पर सिगरेट और स्नैक्स के साथ मारिजुआना उत्पादों को खरीद सकेंगेहालांकि, इसकी खरीद-बिक्री सिर्फ मेडिकल उद्देश्य के लिए की जाएगी. नशे के लिए इसका उपयोग अभी भी अवैध है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फ्लोरिडा में 6 लाख से अधिक लोगों के पास इसे खरीदने के लिए हेल्थ कार्ड है. Read Also: Saanp Ki Kenchuli Ke Fayde –  सांप की केचुली के हैं कई गुणकारी और लाभकारी फायदे, घर में रखना  होता है शुभ     

पेट्रोल की जगह मिलेगा गाजा

जाने किन-किन राज्यों में हुयी स्किम चालु Know in which states the scheme started

पेट्रोल की जगह मिलेगा गाजा

पेट्रोल की जगह मिलेगा गाजा Gaza to replace petrol

मारिजुआना बेचने के लिए Circle K ने ग्रीन थंब (Green Thumb Industries) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत जल्द ही पेट्रोल पंप के ठीक बगलमें डिस्पेंसरी खोली जाएगी. इसमें मारिजुआना उत्पादों जैसे- धूम्रपान में प्रयोग होने वाली गांजे की पत्तियां, प्री-रोल, गमीज और वेप्स आदि को बेचा जाएगाअभी तक Weed से बने प्रोडक्ट केवल डिस्पेंसरी में मिलते हैं. उरुग्वे और जर्मनी जैसे देशों में फार्मेसियों में बेचा जाता है. लेकिन फ्लोरिडा में इसे पेट्रोल पंप स्टेशनों पर बेचा जाएगा.ग्रीन थंब इंडस्ट्रीज के CEO बेन कोवलर ने एक बयान में कहा- Circle K के साथ ये डील मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली गांजा खरीद में सहायक सिद्ध होगी. अगले

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News