Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

U19 World Cup कप से पहले फिर गरजे वैभव सूर्यवंशी

By
On:

U19 World Cup: भारतीय क्रिकेट का नया उभरता सितारा वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में है। महज 14 साल की उम्र में वैभव जिस तरह से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, उसने क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक सभी को हैरान कर दिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले वैभव ने ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया है, जिससे साफ है कि टीम इंडिया को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी।

50 गेंदों में 96 रन, बल्ले से मचाया कोहराम

अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रहे वॉर्म-अप मुकाबलों में भारत और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर उतरते ही गेंदबाजों की खबर ले ली। उन्होंने सिर्फ 50 गेंदों में 96 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले। करीब 192 के स्ट्राइक रेट से खेली गई यह पारी दर्शकों के लिए किसी आतिशबाजी से कम नहीं थी।

शतक से चूके, फिर भी छाए रहे वैभव

हालांकि वैभव सूर्यवंशी इस मैच में अपना शतक पूरा नहीं कर सके। 97वें रन की तलाश में वह मनु सरस्वत की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच थमा बैठे। लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की, उसने साफ कर दिया कि शतक से चूकना सिर्फ एक आंकड़ा है। उनकी यह पारी टीम इंडिया के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दिखाया दम

इससे पहले युवा वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया था। तीसरे वनडे में, जहां वह भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी कर रहे थे, उन्होंने 74 गेंदों में 127 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। उस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके लगाए थे। लगातार दो शतक लगाने का मौका था, लेकिन इस बार वह 96 पर आउट हो गए। फिर भी उनकी फॉर्म काबिल-ए-तारीफ है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में होंगी बड़ी उम्मीदें

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है। भारत अपना पहला मुकाबला यूएसए अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। ग्रुप स्टेज के इन तीनों मैचों में वैभव सूर्यवंशी से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है।

Read Also:Suzuki e-Access Electric Scooter: सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

भारतीय क्रिकेट को मिला नया सुपरस्टार?

क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अगर वैभव सूर्यवंशी इसी तरह बेखौफ अंदाज में खेलते रहे, तो आने वाले सालों में वह भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं। इतनी कम उम्र में आत्मविश्वास, ताकत और तकनीक का ऐसा मेल बहुत कम देखने को मिलता है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन तय करेगा कि वह भविष्य के लिए कितने बड़े सितारे बन सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News