Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kapil Sharma Cafe Firing: दिल्ली में धरा गया शूटर! गोल्डी गिरोह से कनेक्शन और हथियार बरामद

By
On:

Kapil Sharma Cafe Firing:कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस हमले की साज़िश रचने वाले अपराधी बन्धु मन सिंह को दिल्ली से दबोच लिया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक चीनी पिस्टल और कई कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यह आरोपी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी बताया जा रहा है।

गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े तार

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, फायरिंग की घटना के बाद बन्धु मन सिंह भारत लौट आया था और यहां वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के लगातार संपर्क में था। इसी वजह से पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच गैंगस्टर नेटवर्क और इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट के एंगल से भी कर रही है। शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है कि आरोपी ने फायरिंग की साज़िश में अहम भूमिका निभाई थी।

तीन महीनों में तीन बार चली गोलियां

कपिल शर्मा के ‘Caps Cafe’ को जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच तीन बार निशाना बनाया गया। कैफे सरे, वैंकूवर में स्थित है और जुलाई 2025 में ही खुला था। लेकिन उसके सिर्फ तीन दिन बाद, 10 जुलाई को अज्ञात हमलावरों ने लगभग 10 राउंड फायर किए, जिससे कैफे की शीशे की खिड़कियाँ चकनाचूर हो गईं। इसके बाद 7 अगस्त 2025 को फिर से 6 राउंड फायरिंग की गई।

तीसरी घटना में बड़ा नुकसान, दावा किया खालिस्तानी आतंकी ने

तीसरी बार हमला 16 अक्टूबर 2025 को हुआ, जिसमें कैफे की दीवारों पर गोलियों के निशान और शीशे टूटे पाए गए। सौभाग्य से, किसी को चोट नहीं आई, लेकिन आर्थिक नुकसान लाखों में दर्ज किया गया। पहले हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। दावा था कि कपिल शर्मा के एक मज़ाक से वह नाराज़ था।

इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी धमकी दी—
“सावधान रहो, गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं।”
SFJ के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी धमकी वाला वीडियो जारी किया था।

Read Also:Pre Heart Attack Symptoms: कहाँ होता है सबसे ज़्यादा दर्द? डॉक्टर ने बताए हफ्तों पहले दिखने वाले लक्षण

पुलिस की गहन जांच जारी

दिल्ली क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हमले के पीछे किस गैंग का असली दिमाग था। जांच में इंटरनेशनल गैंग, फंडिंग और धमकी के स्रोतों पर भी फोकस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News