खबरवाणी
आईजी ने किया थाने का निरीक्षण
मुलताई। नर्मदापुरम संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला ने शुक्रवार शाम मुलताई थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया यह उनका रूटीन दौरा है. होशंगाबाद संभाग का मुलताई दूर का थाना है. किसी घटना विशेष को लेकर यह दौरान नहीं है। उन्होने सभी से शांति के साथ रहने की अपील करते हुए कहा,आगे भी शांति बनी रहेगी, समस्या का निदान ढूंढे। इस दौरान आईजी से नगर में बिगड़े हुए यातायात व्यवस्था के चलते यातायात आरक्षक की नियुक्ति करने की बात कही एवं आगामी 5 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ताप्ती में पुलिस व्यवस्था बनाने पुलिस बल कि व्यवस्था करने एवं कम पुलिस बल पर चर्चा की।





